शिक्षक दिवस पर निबंध
शिक्षक दिवस पर निबंध हिन्दी में
My post content
शिक्षक दिवस
भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया, जाता है। 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पूर्व के राष्ट्रपति एवं प्रसिद्ध शिक्षक रहे हैं, उन्ही के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
मानव जीवन में शिक्षक का महत्व उतना ही माना जा सकता हैं जितना भोजन में नमक का । शायद इसलिये महात्मा गांधी ने कहाँ था- " जो लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सम्मान के हकदार होते हैं, जो उन्हें पैदा करते हैं क्योंकि माता-पिता सिर्फ बच्चों को जन्म देते हैं जबकि शिक्षक उनको अच्छे से जीने का तरीका सिखाते हैं।"
हमारे जीवन में शिक्षकों द्वारा निभाई गई कड़ी मेहनत और भूमिका को स्वीकार करने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।
शिक्षक दिवस के दिन स्कुल एवं कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाये जाते हैं। कई स्कूलों में उस दिन बच्चे शिक्षकों की भूमिका निभाते हैं एवं स्कुलों का संचालन करते हैं। शिक्षक दिवस छात्रों के लिये अपने शिक्षको के लिये प्यार एवं सम्मान, व्यक्त करने का सबसे अच्छा दिन हैं। इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों को ग्रीटींग कार्ड, उपहार और फुल देकर शुभकामनाएँ देते हैं।
शिक्षक हमारा व्यक्तिक्त विकसित करते हैं। हमें पढ़ाई के लिये प्रेरित करते हैं। हमारे अंदर के गुणों को पहचान कर उचित मार्गदर्शन देते हैं हमें उन सभी शिक्षकों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने हमें जीवन में सदैव कुछ-न- कुछ सीख दी हैं।